कभी मंत्री नही रहे सुक्खू विधायक से सीधे बने मुख्यमंत्री,सरकार में आने में लगेगा वक्त : रवि ठाकुर
अक्स न्यूज लाइन --लाहौल स्पीति, 13 मार्च 2023
अधिकरियों के तबादलों से नाराज चल रहे लाहौल स्पीति के कांग्रेस के विधायक रवि ठाकुर ने बीते दिन जहां कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई वही सोमवार को रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री को ही निशाने पर ले लिया।
उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी मंत्री नहीं रहे हैं और वह सीधे विधायक से मुख्यमंत्री बन गए हैं। ऐसे में शायद सरकार में आने और प्रशासनिक पकड़ में थोड़ा समय लगता है यही नहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से बच्चा पैदा होने के बाद खाने के लिए दांत आने में समय लगता है।
वैसे ही शायद थोड़ा समय लग सकता है। इसको लेकर ही प्रतिभा सिंह को पत्र लिखा है और जल्द से जल्द लाल स्वीट में खाली पड़े पदों को भरा जाए मैंने कहा कि लाहौल स्पीति में एसडीएम बीडीओ से लेकर कई पद खाली पढ़े हुए हैं।
जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि कोई अधिकारी जब तक ज्वाइन नहीं कर लेता तब तक पहले वाले अधिकारी को रिलीव नहीं किया जा सकता है उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द पदों को भरा जाए।