नाहन: शिक्षा उपनिदेशक ने गागल-शिकोर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 नवंबर :
शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक राजीव ठाकुर ने गुरुवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल शिकोर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय मे निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पाठशाला परिसर में कक्षा कक्ष में एवं शौचालय में सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी है। उपनिदेशक ने बताया कि बच्चों को पुस्तकालय की किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं आईसीटी से संबंधित डिवाइसेज और आईसीटी लैब का उचित प्रयोग यहां पर किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि क्या अध्यापक बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं को नियमित रूप से जांच रहे हैं या नहीं तो पाया गया कि नियमित रूप से बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही है एवं उसमें गलतियों को भी नोटिस किया जा रहा है ।
पीएम पोषण स्कीम के अंतर्गत देखा गया की रसोई घर में सफाई की व्यवस्था बहुत अच्छी है और बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन तैयार करके दिया जा रहा है । स्कुलों में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों से यहां पर पौधारोपण भी कराया है एवं उनके सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन पोर्टल पर बनवाए गए हैं। पाठशाला में सभी रजिस्टर्स का रखरखाव उचित तरीके से किया गया है एवं SMC की बैठकों का आयोजन भी मासिक आधार पर किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि बच्चों का शैक्षणिक स्तर अच्छा है और सरकार के द्वारा जो नीति जारी की गई है कि पहले से पांचवी तक बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ना है वह भी यहां पर अध्यापक उस पर भी कार्य कर रहे हैं ।
बच्चों को विषय का ज्ञान जो है वह अंग्रेजी मीडियम में दिया जा रहा है ।सभी बच्चों के लिए स्मार्ट ड्रेस अडॉप्ट की गई है बच्चों के सामान्य ज्ञान की भी जांच की गई तो पाया गया कि अधिकतर बच्चों का सामान्य ज्ञान अच्छा है।



