नाहन: खनन माफिया पर पांवटा पुलिस का शिकंजा, बीती रात 6 डंपर लिए कब्जे में....

नाहन: खनन माफिया पर पांवटा पुलिस का शिकंजा, बीती रात 6 डंपर लिए कब्जे में....

अक्स न्यूज लाइन नाहन  13 नवंबर :

 पांवटा साहिब में बीती रात खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए चेकिंग के दौरान अवैध खनन में शामिल 6 डंपरों को कब्जे में लिया है

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध माइनिंग चेकिंग के दौरान 6  वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करते हुए कब्जे में लिया गया है।

डीएसपी ने बताया कि वाहन नंबर HR58E1941,  UP11AT6594, UK08CB7010, UK14CA2628, HR58E231 .UK07CB9934 कब्जे में लिये गये है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।