पुलिस भर्ती : पहले चरण में 2764 महिला अभ्यर्थियों में से 621 उतीर्ण रही शारिरिक दक्षता परीक्षा में

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 14 फरवरी :
पुलिस भर्ती 11 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के दौरान महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए कुल 4114 महिला अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। परीक्षा के पहले चरण में कुल 2764 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 621 महिला अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की।
प्रक्रिया के तहत महिला आरक्षी पदों के लिए शारीरिक प्रवीणता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) का आयोजन किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया की अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) गुरुदेव शर्मा ने की।
आज हुई परीक्षा में कुल 1100 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 586 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इन अभ्यर्थियों में से 86 ने शारीरिक प्रवीणता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जबकि 500 अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास करने में असफल रहीं।
जो अभ्यर्थी इस शारीरिक परीक्षा में सफल रहे हैं, उन्हें आगे लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा जल्द ही इन चरणों की तिथियों की घोषणा की जाएगी।
DIG गुरुदेव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में भर्ती की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिल सके। उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और असफल अभ्यर्थियों को भविष्य में और बेहतर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।