उड़ान भरते समय महिला पायलट की गिरने से मौत, पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ में हुआ हादसा

उड़ान भरते समय महिला पायलट की गिरने से मौत,     पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ में हुआ हादसा

अक़्स न्यूज लाइन, धर्मशाला --08 अप्रैल  

हिमाचल प्रदेश के  कांगडा में विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ से उड़ान भरने वाली एक महिला पायलट की पैराग्लाइडिंग करते समय गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मौत का शिकार बनी पायलट रितु चोपड़ा पत्नी आशुतोष चोपड़ा, निवासी जी 34 सेक्टर 25 नोएडा, गौतमबुधनगर की निवासी थी।  मिली जानकारी के अनुसार 

आशुतोष भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर सेवारत हैं। दंपती पिछले छह साल से बीड़ आकर पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाते रहे हैं। दो दिन पूर्व ही वे बैजनाथ के बीड़ पहुंचे थे। बीते दिन रविवार दोपहर पति व पत्नी ने अलग.अलग पैराग्लाइडर से बीड़ से उड़ान भरी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही महिला ने पैराग्लाइडर से नियंत्रण खो दिया और वह संसाल नामक गांव के साथ लगती पहाड़ी पर आ गिरीं। 

महिला को गिरते हुए पति ने देख लिया। उन्होंने तुरंत लैंडिंग कर बैजनाथ पुलिसए स्थानीय प्रशासन और भारतीय वायुसेना के अपने सहयोगियों को सूचना दी। 
थोड़ी ही देर में वायुसेना का हेलिकाप्टर वहां पहुंचा। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान महिला को पहाड़ी से निकाल लिया गया और बैजनाथ अस्पताल ले गए। 

अस्पताल में महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वायुसेना के हेलिकाप्टर से ही पति महिला के शव को नोएडा ले गए। बैजनाथ थाने के डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।