अक्स न्यूज लाइन मंडी, 18 जुलाई :
मत्स्य मंडल मंडी की सहायक निदेशक नीतू सिंह ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा जिला में वर्जित काल में अवैध रूप से मछली पकड़ने तथा उसका व्यापार करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि मत्स्य मंडल मंडी की क्षेत्रीय टीम द्वारा 17 जुलाई को वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी तेज राम वर्मा के नेतृत्व में सुकेती व रत्ती खड्ड में गश्त के दौरान अवैध मछली का शिकार करते हुए 6 लोगों को रंगे हाथों पकड़ कर उनसे 6 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में वर्जित काल में मछली पकड़ने के 36 मामले पंजीकृत किए जा चुके हैं तथा उनसे नियमानुसार जुर्माना हासिल किया गया है।
नीतू सिंह ने बताया कि प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न स्थानों पर विभागीय टीमों द्वारा औचक निरीक्षण कर अवैध ढंग से मछली पकड़ने तथा उसकी बिक्री करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे अवैध रूप से मछली शिकार व व्यापार करने से बचें तथा दूसरों को भी ऐसा न करने के लिए जागरूक करें। यदि उनकी नजर में अवैध मछली पकड़ने का कोई मामला आता है तो वे इसे बारे विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित करें ताकि अपराधियों के खिलाफ जरूरी कार्यवाही की जा सके।