अपना बूथ सबसे मजबूत करें पंच परमेश्वर : बलदेव तोमर
भारतीय जनता पार्टी शिलाई के पंच परमेश्वर सम्मेलन तोमर कॉम्प्लेक्स शिलाई में हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर व अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान ने की। भाजपा मीडिया प्रभारी शिलाई कुलदीप शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि पंच परमेश्वर सम्मेलन में शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य, प्रधान, उप प्रधान व वार्ड पंचों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर वन्देमातरम से की। सम्मेलन में पंच परमेश्वर मण्डल संयोजक डीआर चौहान , पंचायती राज प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक सतपाल चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्षा शामा चौहान , अनिल चौहान, जिला संयोजक अजय मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान ने अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम में पंच परमेश्वरो को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि आज देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और इस सरकार में चहुमुखी विकास हो रहा है। आज समाज के हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर को मिल रहा हैं। चाहे किसान समान निधि हो, गृहणी योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, समाजिक सुरक्षा पेंशन हो सभी को सीधे लाभ मिल रहा हैं। उन्होंने पंच परमेश्वर से आह्वान किया हैं कि आप विकास की कड़ी हो और सरकार की योजनाओं को आप घर घर पहुचाए ताकि पात्र लोगों को उसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिलाई के वर्तमान विधायक लोगो को हाटी के मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं ओर अनुसूचित जाति के व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो उकसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में इस सरकार में अभूतपूर्व विकास हुए हैं। जिससे यहां की जनता को अब अपने काम करवाने के लिए दूसरे विधानसभा नहीं जाना पड़ता हैं। उन्होंने सभी पंच परमेश्वर को आने वाले चुनाव के लिए कमर कसने को कहा हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, ब्लॉक समिति शिलाई अध्यक्षा अनिता वर्मा, उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, ब्लाक समिति पावटा उपाध्यक्ष सुनील चौहान, मण्डल महामंत्री हरिसिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान जीत सिंह चौहान, विभिन्न पंचायतों से आए बीडीसी सदस्य, प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।