अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 जुलाई :
नेशनल हाइवे देहरादून-चंडीगढ़ पर कोलर के नजदीक हुए हादसे में विपरीत दिशा से आ रही एक स्विफ्ट कार व थार महिन्द्रा की भिंडत हो गई। घटना में हाइवे पर चल रही एक मोटर साइकिल इन दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों की चपेट में आ गई। जिसके चलते बाइक पर चल रहे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए 108 की सहायता से नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।
मामले की पुष्टि करते हुए जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि मामले दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है। हादसे में घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार एचपी 71- 8077 पांवटा साहिब की तरफ से नाहन व थार महिंद्रा नाहन से पांवटा साहिब की आ रही थी जिनकी कोलर के नजदीक आमने सामने भिंड़त हो गयी। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए है।