अनियंत्रित होकर पलटी कार, पलटने के बाद कार में लगी आग, लाखों का नुकसान
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना शहर के पुराना बस अड्डा के पास पंजाब नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और बचत भवन के पास जा गिरी। हादसे के बाद कार में आग लग गई। कार के अंदर बैठे लोग समय रहते कार से बाहर निगल आए जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने फायर विभाग की इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम ने मौके पर पुहंचकर आग पर काबू पाया और बचत भवन को जलने से बचाया।
हादसा रविवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब पेश आया है। हादसे के समय कार में 4 लोग सवार थे, सभी लोग ऊना के समूर गांव के निवासी हैं और झलेड़ा से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
इस घटना में कार मालिक का करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड के जिला अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि कार की आग को पूर्ण तौर पर बुझा दिया गया है।