कंजयाण कालेज के विद्यार्थियों से की मतदान की अपील
अक्स न्यूज लाइन भोरंज 18 मार्च :
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो चुनावों के दौरान कम मतदान प्रतिशतता वाले 414 मतदान केंद्रों में इस बार मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने मिशन-414 आरंभ किया है। इसके अलावा पिछले लोकसभा चुनाव में हिमाचल के 22 विधानसभा क्षेत्रों में 72 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। इन विस क्षेत्रों ‘22 गोइंग टू 72’ कैंपेन चलाया जाएगा। इनमें जिला हमीरपुर का भोरंज विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है। यहां पिछले लोकसभा चुनाव में 69.58 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इस कार्यक्रम में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधाणी के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा, महाविद्यालय की प्राचार्य आशा कुमारी और अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।