अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला 08 नवंबर :
भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के तत्वाधान मे धर्मशाला मे अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता मे देश के उत्तरी क्षेत्र के सभी प्रदेशों से आयी कुल 9 टीमों (दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर, उत्तर प्रदेश एवं आंचलिक कार्यालय ) ने प्रतिभाग किया |
निगम के आंचलिक कार्यालय मे पदस्थ खेल प्रोत्साहन समिति (जेड एस पी सी) के महाप्रबंधक श्री जॉर्ज कुरियाकोस के मार्ग दर्शन तथा हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री के के दास कुशल के निर्देशन मे सम्पन्न इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक राजभाषा श्री संदीप कुमार पाण्डेय एवं महाप्रबंधक पंजाब क्षेत्र श्री बी श्रीनिवासन (आई.ए.एस ) उपस्थिति रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यक्रम संयोजक श्री अमीर चंद (मण्डल प्रबंधक धर्मशाला) ने सभी अथितियों का सम्मान करके किया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कुल चार श्रेणियों (गायन, समूह नृत्य, नाटक तथा वाद्य यंत्र वादन ) मे प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्र के खाद्य सुरक्षा प्रहरी अर्थात भारतीय खाद्य निगम के बहुप्रतिभा सम्पन्न कर्मचारियों ने अपनी मन मोहक कला का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का हृदय जीत लिया | कार्यक्रम मे पंजाब क्षेत्र ने नाटक, वाद्य यंत्र मे हरियाणा क्षेत्र, गायन मे उत्तराखंड तथा समूह नृत्य मे राजस्थान क्षेत्र प्रथम रहे |
कार्यक्रम मे जहां अंतर्राष्ट्रीय हॉकी अंपायर और जेड एस पी सी प्रबंधक श्री परनाम सिंह को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया वहीं भारतीय खाद्य निगम प्रबंधक एवं गुलाबो सिताबो,सत्य मेव जयते तथा लाल रंग जैसी सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों सहित कई फिल्मों मे अभिनेता और सह-निर्देशक के रूप मे काम कर चुके श्री रेहान किदवई को उनके द्वारा निगम को दी गई सेवाओ के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का समापन उपमहाप्रबंधक हिमाचल प्रदेश श्री रोहित लसपाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दे कर किया गया |