हिमालयन ग्रुप में इन्टर कॉलेज खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 01 अप्रैल
भारत के विख्यात शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप में दो दिवसीय आयोजित इन्टर कॉलेज खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिमालयन इस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में फार्मसी के छात्रों चौधन, रोहन, दीपक एवं करण ने प्रथम स्थान अर्जित किया। फ ाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर के बावजूद लॉ कालेज के छात्रों को हराया।प्रतियोगिता में किक्रेट मैच में फार्मसी के विधार्थी उप विजेता घोषित किये गये।
इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन रजनीश बंसल एवं वाईस चैयरमेन विकास बंसल ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में खेलं का बड़ा योगदान रहता है। खेल हमें शारिरिक ही नही अपितु मानसिक तौर पर भी मजबूती प्रदान करते है। खेलों से हमें जीवन में किसी भी परिस्थिति का सामना करने का आत्मबल मिलता है।