कुन्जा मतरालियों में 831 ग्राम गांजा बरामद, आरोपी हिरासत में
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 01 अप्रैल
पांवटा साहिब में पुलिस सहायता कक्ष रामपुरघाट टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति मुकेश निवासी बंगाला कॉलोनी,कुन्जा मतरालियों के रिहायशी मकान में दबिश देकर 831 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि आरोपी मुकेश के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।