देशी शराब की 1584 बोतलें पकड़ी, पच्छाद ब्लॉक में पुलिस ने धरे 4 आरोपी
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 01 अप्रैल
पच्छाद ब्लॉक में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर तीन अलग अलग मामलों में अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए देशी शराब की 1584 बोतलें बरामद करके एक पति पत्नी समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस चौकी पझौता की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ओमप्रकाश व उसकी पत्नी रोशनी देवी,निवासी शमौण भाल कवाल, टपरोली,तहसील राजगढ के कब्जे से पशुशाला में अवैध रुप से बेचने के लिए रखी देशी शराब की 130 पेटियां कुल 1560 बोतले बरामद प्राप्त की है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने गश्त के दौरान खाबडा बाइफ्रिकेशन सडक पर एक व्यक्ति बलबीर सिंह निवासी गांव किला क्लां, नैनाटिक्कर, तहसील पच्छाद के कब्जे से 12 बोतलें व नारग के समीप एक व्यक्ति रिन्कु निवासी गावं चाकला, नारग तहसील पच्छाद के कब्जे से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की है । मीणा ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।