हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में ओरिएंटेशन डे का आयोजन, नवप्रवेशी छात्रों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डॉ. महेश कुमार ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के एचओडी, ओआईसी, क्लब हेड्स, वार्डन एवं मुख्य वार्डन उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए कॉलेज जीवन की जिम्मेदारियों, उपलब्ध अवसरों और अनुशासन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में वक्ताओं ने छात्रों को न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि नेतृत्व क्षमता और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम नवप्रवेशी छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और यादगार अनुभव साबित हुआ। इसने उन्हें जीएचईसी बंदला की जीवंत और ऊर्जावान कैंपस संस्कृति से अवगत कराया।