हमीर ग्राम उत्सव और स्वाद महोत्सव में पारंपरिक उत्पादों की शानदार झलक

नवरात्र से लेकर दिवाली तक आयोजित किए जा रहे इस उत्सव के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपने स्टॉल लगाए हैं, जिनमें महिलाओं द्वारा तैयार किए गए कई पारंपरिक उत्पाद सभी को आकर्षित कर रहे हैं।
पपीते की शुगर फ्री बर्फी हो या रागी लड्डू, अरबी का साग और जायकेदार कढ़ी हो या मक्की की रोटी, या फिर चीड़ की पत्तियों से बनीं छोटी-छोटी सुंदर टोकरियां, ये सभी उत्पाद ग्राहकों को खूब भा रहे हैं।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को एडीसी अभिषेक गर्ग, एसडीएम संजीत सिंह, डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर, डीआरओ जगदीश सांख्यान, बीडीओ हिमांशी शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ बचत भवन परिसर में महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का अवलोकन किया तथा कुछ खरीददारी भी की।
अमरजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डीआरडीए से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों की ऋण योजनाओं से जोड़ने के साथ-साथ इन समूहों के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बचत भवन में स्वाद महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। बस स्टैंड के सामने रानी झांसी पार्क में भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी। एडीसी एवं डीआरडीए के परियोजना निदेशक अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस महोत्सव में अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। उन्होंने सभी लोगों से इन स्टॉल से खरीददारी करके महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण में योगदान देने की अपील भी की।