शिक्षा गुणवता को लेकर सरकार गंभीर, विभाग में रखे जा रहे है राज्य के चुनिंदा अधिकारी : सोलंकी

शिक्षा गुणवता को लेकर सरकार गंभीर, विभाग में रखे जा रहे है राज्य के चुनिंदा अधिकारी :  सोलंकी

महाविद्यालय के करीब 500 छात्रों को किया गया सम्मानित,

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 6 मार्च 2023
प्रदेश के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार डॉ वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। इस कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के करीब 500 छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार गंभीर है और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चुनिंदा अधिकारियों को विभाग का जिम्मा सौंपा जा रहा है। 

ताकि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने शुरुआती चरण में ही शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। जिसमें राज्य हर विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का फैसला भी शामिल है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नाहन कॉलेज में कॉलेज प्रबंधन की मांग पर बहुउद्देशीय भवन का भी जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।