स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को किया पुरस्कृत .....

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को  किया पुरस्कृत .....

अक्स न्यूज लाइन - कुल्लू  22  सितंबर -2023

उपायुक्त आशुतोष गर्ग  ने   स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल्लू जिले  स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर उन्होंने पंचायत पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अपने क्षेत्रों के लिए उपयुक्त प्रौद्योगिकियों का प्रयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने  गीले व ठोस  कचरे का   अलग अलग एकत्रीकरण, वैज्ञानिक ढंग से  सुरक्षित निपटान,के  लिए भी उचित कदम उठाने को कहा।

उन्होंने कहा कि क् कुल्लू की  ग्रामीण अर्थव्यवथा पर्यटन पर आधारित है  ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि हम कुल्लू जिले को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने में अपना सहयोग दे।ताकि देश व विदेशों में कुल्लू की एक अच्छी छबि उभर कर सामने आए।
 

उन्होंने जिला की 12 पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन कुल्लू के स्वच्छ सर्वश्रेष्ठ  कार्य के लिए पुरस्कृत किया
उपायुक्त ने इस अवसर पर विकास खंड निरमंड की बाडी, बंजार की  खोड़ागाड़, विकास खंड नगर  की नसोगी,भून्तर विकास खंड की मनीकरण,कुल्लू की  ज़रड़ भुठी कलोनी, बंजार की कंडी धार, आनी की खनाग, बंजार की  सरची, भून्तर की बड़ा भुईन, नग्गर की प्रीणी, निरमंड की घाटू, कुल्लू की बाशिंग पंचायत को  पुरस्कृत किया
परियोजना अधिकारी एवं उप न ग्रामीण विकास अभिकरण जैवन्ती ठाकुर ने सभी का स्वागत किया।