सूबे में कोरोना के 410 एक्टिव मामले..... मेडिकल कालेज सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य

सूबे में कोरोना के 410 एक्टिव मामले..... मेडिकल कालेज सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य

 अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 26 मार्च 2023
सूबे में कोरोना के 410 एक्टिव मामले अभी तक रिकार्ड किए जा चुके है। शनिवार को सूबे में कोरोना जांच के लिए 1284 सैंपल लिए गए। इनमें कोरोना के 77 नए मामले दर्ज हुऐ। प्रदेश में बीते पांच दिन के दौरान कोरोना के 314 नए मामले रिकार्ड किए गए है। उधर केंद्र सरकार भी पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निगरानी रखने के साथ आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने के लिए कहा गया है। देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश में सर्तकतार बरतने को कहा गया है। स्वस्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के अनुसार शिमला में 23, मंडी 20, कांगड़ा 16, हमीरपुर 6, सोलन 4, बिलासपुर व कुल्लू में 2-2 और चंबा, किन्नौर, लाहुल स्पीति व सिरमौर में कोरोना का एक-एक नया मामला आया है। वहीं इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल शिमला में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।