भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान स्कूली विद्यार्थीयों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अयोजन.......
अक्स न्यूज लाइन --कु ल्लू 6 जून - 2023
जिला कुल्लू में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अयोजन जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बेंक द्वारा किया जा रहा है| खण्ड स्तर के बाद , जिला स्तर का प्रतियोगिता आज पंजाब नेशनल बैंक के RSETI केंद्र कुल्लू में आयोजीत किया गया जिस में पांच ब्लाक आनी, बंजार , कुल्लू , नग्गर एव् भूंतर के स्कूल टीमो ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की|
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन भारतीय रिज़र्व बैंक शिमला से आए प्रबंधक श्री शुबम द्विवेदी द्वारा किया गया |
आज के प्रतियोगिता में रा. व. मा. पाठशाला मोहल की टीम पुष्पेंदर एव शरद ठाकुर प्रथम, रा. व. मा. (कन्या) पाठशाला सुल्तानपुर कुल्लू की टीम कु. अंशिका एव हितोशी दूसरे तथा रा. व. मा. पाठशाला ब्रान की टीम कु. अनामिका एव् गिरिश चंद्र तीसरे स्थान पर रहे|
विजयता टीमों को भारतीय रिज़र्व बैंक की तरफ से ट्राफी , मोमेंटो तथा सर्टीफिकेट प्रदान किये गए जबकि अन्य को सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र दिए गए। इस के अतिरिक्त भारतीय रिज़र्व बैंक प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थानो पर रहे टीमों को क्रमश: दस हज़ार रूपए, सात हज़ार पांच सौ रूपए एव पाच हज़ार रूपए पुरस्कार स्वरूप उनके बचत खातो में जमा करेगी|
श्री द्विवेदी ने प्रथम आये टीम को राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिय अपना प्रयास जारी रखने को कहा जो जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में शिमला मे आयोजित की जायेगी जिस की निश्चीत तिथी निकट भविश्य ने सांझा किया जायेगा |
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुरेश कुमार बौद्व, ने सम्बधित स्कूल टीमों के साथ आय अध्यापकों का भी सहयोग के लिय विशेष रूप से धन्यवाद किया | इस अवसर पर श्री ठिल्ले नमयाल वरिष्ट प्रबंधक अग्रणी जिला कार्यालय , श्री मदन लाल शर्मा वितिय साक्षरता सलाकार पंजाब नेशनल बैंक कुल्लू एवं पंजाब नेशनल बैंक के RSETI केंद्र कुल्लू के स्टाफ ने विशेष भूमिका निभाई|