अब पांवटा में खालिस्तान झंडा लहराया
नाहन, 11 मई खालिस्तान समर्थकों बुद्धवार को पांवटा साहिब में एक रिहायशी इमारत की छत पर भिंडरेवाले की तस्वीर वाला खालिस्तान का झंडा लहरा दिए जान के बाद हड़क म्प मच गया। सुत्रों के अनुसार सरकार के खुफि या तंत्र को मामले की शायद कोई सुचना नहीं थी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई तथा इमारत पर झंडा उतारकर क ब्जे में ले लिया। जानकारी कि अनुसार वार्ड नंबर दस में एक रिहायशी इमारत पर कई दिनों से खालिस्तानी झंडा लगा था। झंडे में भिंडरावाले की तस्वीर भी है। उधर धर्मशाला प्रकरण के बाद खुफिया तंत्र हरकत में है। पुलिस चैंकिग कर रही है। लेकिन इसके बावजूद खालिस्तान समर्थक झंडे लगाने में कामयाब रहे। मिली जानकारी के अनुसार आसपास रहने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया। आसपास के लोगों आरोप है कि कुछ भटके हुए तत्वों का यह सब किया धरा है। ऐसे लोग देश की एकता एंव अखंडता के लिए बड़ा खतरा है। इन तत्वों के मंसूबों कभी पूरे नही होगें। पांवटा के डीएसपी बीरबहादूर सिंह ने बताया कि खालिस्तान का झंडा कब्जे में ले लिया गया है झंडें पर निशान साहेब के अलावा भिंडरेवाला का फोटो भी लगा है मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद हिरासत में लिया जा सकता है। डीएसपी ने बताया कि मकान मालिक का नाबालिग बेटा झंडे को रोपड से लेकर आया था।