अक्स न्यूज लाइन शिमला 19 जुलाई :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो की विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अपने स्थापना काल से ही छात्रहि,त समाजहित और राष्ट्रहित के लिए काम करता आया है। ऐसे ही विद्यार्थी परिषद काफी लंबे समय से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ती की मांग उठा रहा है। स्थाई कुलपति न होने की वजह से विश्वविद्यालय में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यार्थी परिषद का कहना है की प्रदेश सरकार छात्रों की मांगो को अनदेखा करके अपनी राजनीति चमकाने में लगी हुई है। परंतु न ही छात्रों की मांगो की सुनवाई की जारही है और न ही विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों की मांगो की सुनवाई की जारही है।
विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारियों के कामों को भी लंबे समय तक लटकाया जा रहा है। जिससे परेशान होकर गैर शिक्षक कर्मचारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपना रोष व्यक्त करना पड़ रहा है। एवम विद्यार्थी परिषद के साथ साथ आज गैर शिक्षक कर्मचारी भी विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति की मांग उठा रहे हैं।
विद्यार्थी परिषद का कहना है की गैर शिक्षकों की इन मांगो के चलते विद्यार्थी परिषद ऐसे गैर शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। साथ ही साथ विद्यार्थी परिषद ने कहा की अगर समय रहते हमारी इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद जल्द ही एक बड़े उग्र आंदोलन की शुरुआत करेगी जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा एवम जिसकी सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी।