संस्कृति, प्रकृति और समाज को जोड़ने का अनूठा प्रयास है सीर उत्सव: राजेश धर्माणी

उन्होंने कहा कि सीर उत्सव आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को नशा-मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में जागरूकता का संदेश भी देना है ताकि पर्यावरण एवं सांस्कृतिक संरक्षण को जीवंत रखा जा सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दें। युवा वर्ग को चिट्टे जैसे नशों से दूर रखने में सीर उत्सव जैसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा यही उत्सव के आयोजन का मुख्य संदेश भी है। उन्होंने कहा कि सीर उत्सव के दौरान मैराथन आयोजन का मुख्य थीम भी रन एगेंस्ट चिट्टा, वाॅक एगेंस्ट चिट्टा तथा टाॅक एगेंस्ट चिट्टा रहेगा ताकि युवाओं को इसके प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सीर उत्सव में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिला मंडलों के लिए मटका फोड़, कुर्सी दौड़ और रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं जबकि युवाओं के लिए युवाओं के लिए मैराथन दौड़, कबड्डी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद से न केवल व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि समाज में एकता, भाईचारा, सहयोग तथा अनुशासन की भावना को भी मजबूती मिलती है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीर उत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं को भी विशेष प्राथमिकता दी गई है। सिविल अस्पताल घुमारवीं में 2 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और 3 अक्टूबर को सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। जिसमें शिमला के चमियाना अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. बृज शर्मा (गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट) विशेष रूप से सेवाएं देंगे। इसके अतिरिक्त हड्डी रोग व हृदय रोग विशेषज्ञों सहित घुमारवीं अस्पताल के अन्य विशेषज्ञ निःशुल्क परामर्श और चिकित्सीय जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि सीर उत्सव में सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की भी विशेष झलक देखने को मिलेगी। इसके अतिरिक्त योगा सेशन, शोभायात्रा और विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही कहा कि भजन संध्या में क्षेत्र के प्रतिष्ठित गायक जीतू संख्यान, सुरेश वर्मा और करनैल राणा अपनी प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण बनाएंगे। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा ताकि लोक संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन हो सके।
उन्होंने सीर उत्सव की सफलता के लिए समाज के सभी लोगों से सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है ताकि उत्सव आयोजन के लक्ष्य व उद्दश्यों को हासिल किया जा सके। बैठक का संचालन एसडीएम एवं सीर उत्सव आयोजन समिति के संयोजक गौरव चौधरी ने किया। बैठक में एसडीएम गौरव चैधरी के अतिरिक्त एपीएमसी के अध्यक्ष सतपाल, नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, राकेश कुमार, मदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।