सिरमौर में 34 मुख्य शिक्षकों को मिली पदोन्नति: बने केंद्रीय मुख्य शिक्षक....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जुलाई :
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिला सिरमौर के 34 मुख्य शिक्षकों को पदोन्नति देते हुए केंद्रीय मुख्य शिक्षक पद पर तैनात किया है । एलिमेंटरी शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में आदेश जारी कर दिये हैं।
जिले के शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने बताया कि पदोन्नत शिक्षकों में विद्या देवी,नजीर मोहम्मद, बाबु राम,नीता राम, बाबु राम, लाजेन्द सिंह, भानु प्रकाश, नरवीर सिंह, सत्य प्रकाश, कादम्बरी, सोमनाथ, बाल कृष्ण, नीता राम, नरेश चंद, जीत सिंह, मथुरा कुमारी, अनिल कुमारी, शकुंतला भारद्वाज, रक्षा शर्मा, आरती चौहान, नेहा कुमारी, सोनिया गर्ग, अनुराधा मोहिल व ऋषि प्रकाश शामिल है।