संगडाह निवासी 54 वर्षीय रमेश गंभीर रूप से जख्मी: जमटा के नजदीक हूआ हादसा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जुलाई :
सोमवार को श्री रेणुका जी - नाहन सड़क मार्ग पर जमटा के नजदीक मोड़ पर एक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक 54 साल का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थनीय लोगों की मदद से मेडिकल कालेज नाहन में भेजा गया। इलाज़ के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रवाना किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संग डाह निवासी आपनी मोटर साइकिल से नाहन जा रहा था इसी दौरान जमटा के अचानक मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही तेजरफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। रमेश की एक टांग कुचली गई है।
एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मौके से फरार चालक की तालाश जारी है। जांच जारी है।