कालाअंब बॉर्डर पर बिहारी कामगार की लाश मिली : पुलिस ने कब्जे लिया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जुलाई :
रविवार देर शाम हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने इसकी सूचना कालाअम्ब पुलिस स्टेशन की दी, बाद में कालाअम्ब पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज नाहन रवाना किया।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद पता चला है। मृतक की शिनाख्त जितेंदर बिहारी मूल के कामगार के रूप में हुई है।एसपी ने बताया कि मृतक के बारे में पताचला है कि वो नशे का आदि था और संभवत गिरने से उसकी मौत हुई है। लाश को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है।
मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक का भाई बिहार से रवाना हो चुका है । उसकी मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । मामले पुलिस की जांच जारी है।