ददाहू निवासी 3 नशा तस्कर धरे: 128 नशीले कैप्सूल पकड़े..

ददाहू निवासी 3 नशा तस्कर धरे: 128 नशीले कैप्सूल पकड़े..

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  27 जुलाई  :

जिला सिरमौर पुलिस टीम ने मोटर साइकिल पर सवार ददाहू निवासी 3    युवकों को नशा तस्करी के मामले दबोचते हुए आरोपियों के कब्जे से 128 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सिरमौर पुलिस की SIU नाहन जिला सिरमौर टीम ने मिली गुप्त सुचना मिली की तीन व्यक्ति मोटर साईकिल नम्बर HP18C-6138 TVS RAIDER बरंम लीला में बांगरन चौक से सतौन की तरफ जा रहे हैं। 

एसपी ने बताया जिसमें संदीप कुमार निवासी गांव रेणुका डाकघर ददाहू, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर जो मोटर साईकिल चला रहा है जिसके साथ मोटर साईकिल पर दो अन्य व्यक्ति देवेन्द्र सिंह निवासी गांव दयाड़ तिरमली डाकघर व तहसील ददाहू, जिला सिरमौर, हि०प्र० पीछे बैठे व्यक्ति तारावन्द निवासी गांव दयाड़ तिस्मली डाकयर व तहसील ददाहू, जिला सिरमौर, भी साथ बैठकर सतौन की तरफ जा रहे है । उन्होंने ने बताया कि सूचना थी कि अगर मोटर साईकिल रोककर इनकी तलाशी ली जायें तो इनसे भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद  किए जा सकते हैं। 

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान राजबन कांटा के पास उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के कब्जे से 128 नशीले कैप्सुल बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। केउपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना पुरुवाला में ND&PS Act के तहत मुक़दमा दर्ज कर आरोपीयो को अदालत ने आज 03 दिन के लिए पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिये है।

2