हिन्दू संरक्षण में सहयोग कर रही है सोसायटी: राजीव

अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 जुलाई :
श्री सनातन चैरिटेबल वैलफेयर सोसायटी नाहन जिसका शुभारंभ 23 मार्च, 2025 को हुआ। यह सोसायटी जिसका ध्येय हिन्दू संरक्षरण, सहयोग और सुरक्षा है। इस सोसायटी के लिए राष्ट्र सर्वोत्तम है। यह सोसायटी नगर अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुदीप तिवारी, सदस्य प्रदीप शर्मा, संजीव कुमार, सुबोध शर्मा, मानव शर्मा, निशा अग्रवाल, शांति देवी, निर्मला देवी के नेतृत्व में समाज के भिन्न-भिन्न क्षेत्रो में अपना योगदान दे रही है। सोसायटी के द्वारा पिछले महीने चबांह स्कूल में जाकर मेधावी विद्यार्थीयों को पुरस्कार एवं अन्य उपयोगी शिक्षण सामग्री वितरित की।
सोसायटी के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि मण्डी क्षेत्र में विशेष रूप से बाढ़ से आई त्रासदी जिसमें जान व माल का बहुत बड़ा नुकसान हुआ, जिसके लिए सोसायटी द्वारा नाहन नगर के गणमान्य व्यक्तियों से राशी एकत्रित की गई, जिसे सोसायटी द्वारा दो चैक रू 22000 राशी के सीधे सराज (मण्डी) के दो प्रभावित व्यक्तियों को पहुंचाए गए।उन्होंने ने बताया कि बाढ़ से नुकसान अपने सिरमौर जिला में भी हुआ है।
सोसायटी द्वारा नाहन नगर के समीप गांव सैरटा डा० रामाधौंण वासी जिसका सड़क के साथ अपनी वर्कशॉप थी, को बाढ़ ने पूरी तरह से र्बबाद कर दिया। उस व्यक्ति के रोजगार का साधन खत्म हो गया। सोसायटी ने अपने सदस्यों की उपस्थिति में इस व्यक्ति को तुरंत राहत देने के लिए 21000रू० चैक प्रदान किया। सोसायटी बाढ़ त्रासदी में सहयोग के लिए अपने सभी नाहन नगर के दान दाताओं का आभार व्यक्त करती है। दूसरी और यह सोसायटी इस त्रसादी में अपने प्रदेशवासियों के साथ दुख की घड़ी में तन-मन-धन से आगे भी पूरा सहयोग करती रहेगी।
उन्होंने ने बताया कि सोसायटी अपने क्षेत्र के वासियों से अपील करती है कि सनानत के उत्थान एवं मजबूती के लिए श्री सनातन चैरिटेबल सोसायटी से जुड़े व ज्यादा से ज्यादा इस सोसायटी के सदस्य बने। यह सोसायटी समाज में बच्चो के अभिभावको से आग्रह करती है कि अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि घर की चार दिवारी से बाहर नशे के सौदागर से अपने बच्चों को बचाना होगा। समाज में बेटीयों की सुरक्षा हमारे पूरे समाज का दायित्व है, क्योंकि भेडिएँ हमारे घरो के आसपास घात लगाकर बैठे है। सनातन समाज को संगठित एवं जागृत होने की जरूरत है।
यह सोसायटी अपने पूरे समाज के साथ तन मन धन से खड़ी है। समाज में किसी भी अभाव ग्रस्त व्यक्ति को कोई भी आवश्यकता हो तो उस स्थिति में यह सोसायटी पूरा सहयोग करेगी। सोसायटी अपने समाज के बच्चे गलत दिशा में न भटके उनके लिए उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरा सहयोग करेगी। इसके अतिरिक्त सोसायटी सरकार की हर कल्याणकारी योजना अपने समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे के कार्य में बढ़चढ़कर हमेशा सहयोग करती रहेगी।
यह सोसायटी अपने सनातन भाई बहनो से अपील करती है सर्तक रहें, संगठित रहे। एक दूसरे के दुख दर्द को अपना माने।