सामाजिक कल्याण सुक्खू सरकार का संकल्प - किशोरी लाल.....

सामाजिक कल्याण सुक्खू सरकार का संकल्प - किशोरी लाल.....

 अक्स न्यूज लाइन -- धर्मशाला , 16 मई -  2023
 मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि सामाजिक कल्याण सुक्खू सरकार का संकल्प है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मजबूत नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही ही। सरकार का गांव, गरीब, असहायों को संबल व आश्रय देने, सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास पर फोकस है।
 किशोरी लाल बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बीड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मंगलवार को स्वर्गीय न्यायाधीश मेहर चन्द महाजन ट्रस्ट द्वारा आयोजित चार दिवसीय आंखों की चेकअप के निशुल्क कैम्प का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। इस कैंप में 7 से 18 साल तक के सरकारी स्कूल के बच्चों, कारीगरों, बुनकरों, चाय बीनने वालों तथा उनके परिवारों के लिए आंखों की चेकअप की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है।
मुख्य संसदीय सचिव ने आंखों को ईश्वर का अनमोल उपहार बताते हुए उनकी उचित देखभाल करने तथा समय समय पर चेकअप कराते रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
किशोरी लाल ने विद्यार्थियों से एकाग्र मन के साथ शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा ही भविष्य का उन्नत प्रदेश व देश बनाएंगे। ऐसे में बच्चों का, युवाओं का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया वे आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अपनी लोक संस्कृति को भी अपनाएं। उन्होंने छात्रों से नशे से सदैव दूर रहने की अपील की।
इससे पहले मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक महाजन व ट्रस्ट के सदस्यांे ने  मुख्य संसदीय सचिव को शाल, टोपी व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम दिन शिविर में करीबन 150 बच्चों की आखों का निशुल्क चेकअप किया गया। 25 बच्चों को चश्मे वितरित किए गए।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, पैराग्लाइडिंग एसासिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, प्रदेश एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, प्रधान बीड़ सुरेश ठाकुर , ब्लॉक कांग्रेस जनरल सेक्टरी विकास राणा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सी आई कनवीनर टूरिज्म हरमीत, मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक महाजन, अनुश्री महाजन , डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चन्द, बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल, प्रिंसीपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुक्ता टंडन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
.0.