चुनिंदा 74 कलाकारों ने ....जी - 20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को खूब झुमाया

चुनिंदा 74 कलाकारों ने ....जी - 20 सम्मेलन में  विदेशी मेहमानों को खूब झुमाया

   अक्स न्यूज लाइन -- मंडी , 20 अप्रैल  2023
जी - 20 सम्मेलन में 20 देशों के  वैज्ञानिकों द्वारा एचपीसीए के सभागार धर्मशाला  में हिमाचली व्यंजनों के साथ हिमाचली लोक संस्कृति का भी खूब आनन्द उठाया । प्रदेश के चुनिंदा 74 कलाकारों ने 19 अप्रैल शाम को एचपीसीए  के सभागार  धर्मशाला में  आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मंडी ,कुल्लू, किन्नौर, लाहौल, चंबा और सिरमौर के लोक नृत्य के अतिरिक्त डांस फिनाले प्रस्तुत कर विदेशी मेहमानों को खूब झुमाया। मंडी जिला  की विख्यात सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मांडव्य कला मंच के 11 लोक कलाकारों पंकज, विपिन, जितेश, आयुष, रमेश, कुलदीप, कुशाल , ललिता, रजनी, मनीषा  और गगनदीप कौर ने भी जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को हिमाचल की लोक संस्कृति व मंडी  जनपद का प्रधान लोक नृत्य लुड्डी और हिमाचल के कलाकारों के साथ सामूहिक नृत्यमयी झलकी के दर्शन करवाकर खूब समा बांधा। मांडव्य कला मंच  के कलाकारों ने जी 20 सम्मेलन में  15 से 20 अप्रैल तक धर्मशाला  भाग लेकर  रिहर्सल और प्रस्तुति के लिए खूब पसीना  बहाया। इस सुअवसर को प्रदान करने के लिए लोक कलाकारों ने प्रदेश सरकार और हिमाचल भाषा एवम् संस्कृति विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया । मांडव्य कला मंच विगत 35 सालों से प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन  की दिशा में प्रयासरत रहकर नित नए आयाम स्थापित करते हुए अनेकों उपलब्धियां अर्जित करता जा रहा है