मातृवंदना विशेषऻक विमोचन व कारसेवक सम्मान समारोह सम्पन्न
अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 फरवरी :
हिमाचल प्रांत की जागरण पत्रिका मातृवंदना विशेषांक विमोचन एवं कारसेवक सम्मान समारोह सोलन विभाग के सिरमौर में बुधवार को नगरपालिका हाॅल में सम्पन्न हुआ। प्रोफेसर शिवराज सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त उपकुलपति सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रहे। चंद्रशेखर सोलन विभाग संघचालक विशिष्ठ अतिथि रहे।
मुख्य वक्ता महिंधर प्रसाद प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। मातृ वंदना पत्रिका व दिनदर्शिका का विमोचन किया व पत्रिका के बारे में जानकारी दी। इस बार का विशेषांक श्री राम जन्मभूमि आंदोलन व इतिहास तथा कारसेवकों के संघर्ष व बलिदान को विस्तृत रूप से बताया गया है। कारसेवकों की 18 दिनों की महासमर की शौर्य गाथा का विवरण व कारसेवा में हिमाचल का योगदान के विषय में जानकारी है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की समस्त समाज को बधाई दी। उसके उपरांत कारसेवकों को उनके योगदान पर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख डॉ मनीष, चंद्रमोहन जिला संघचालक, अभयकांत, विजेंद्र जिला कार्यवाह , सोमदत्त, प्रेम पाल पठानिया व जिला प्रचार प्रमुख संदीप शर्मा रहे।