गेहूं के खेतों में लगी आग,जिंदा जला बुजुर्ग,मौत
अक़्स न्यूज लाइन, सोलन -26 अप्रैल
जिला सोलन की बघेरी पंचायत के अभीपुर गांव में गेहूं के खेतों में लगी आग से 80 साल के एक बुजुर्ग की जिंदा जलने मौत हो गई। मौत का शिक ार हुआ बुजुर्ग खेतों में अचानक लगी आग को बुझाने में लगे थे। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह रामस्वरूप के खेतों के उपर से जा रही बिजली तारें हवा चलने के कारण आपस में टकराई चिंगारी गेहंू के खेतों में जा गिरी जिसके बाद यह हादसा हुआ।
पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनो के हवाले कर दिया गया। आग से रामस्वरूप, उनके भाई और भतीजे दर्शन की करीब 10 से 12 बीघा खेतों में तैयार गेहूं की फसल भी पूरी तरह से जल गई।
सूचना मिलते ही जेपी कंपनी के फायर टेंडर मौके पर आग बुझाई। पंजेहरा के नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह ने जीत सिंह के परिवार वालों को 25,000 रुपये की फौरी राहत राशि दी। नायब तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद इन किसानों को भी मुआवजा राशि दी जाएगी।