उपायुक्त ने किया चम्याणा के नजदीक एनएचएआई की डंपिंग साइट का निरीक्षण
अक्स न्यूज लाइन शिमला 26 अप्रैल :
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज चम्याणा के नजदीक शुराला में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की डंपिंग साइट का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में डंपिंग साइट को लेकर ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं का सामना किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने आज राजस्व अधिकारियों के साथ डंपिंग साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को विस्तारपूर्वक क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनका त्वरित निवारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों तथा अन्य राजस्व अधिकारियों को डंपिंग साइट मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि इस दिशा में जल्द ही निर्णय लिया जा सके।