लाखों की लागत से बने 3 पार्कों की दुर्दशा...नियमित रखरखाव जीरो
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 02 दिसंबर :
शहर में नगर परिषद ने करीब 4 साल पहले 35 लाख का बजट खर्च करके मॉल रोड पर महाराणा प्रताप, पक्का टैंक के नजदीक महारानी लक्ष्मी बाई व लखदाता पीर के नजदीक एम सी पार्क का निर्माण करवाया था।
आज सभी पार्क अनदेखी का शिकार हो चुके है, मॉल रोड पे पार्क में तीन साल से ताला लटका है। क्योंकि पार्क का ढंगा गिरने के कगार पर है, नप मुरम्मत करेगी या फिर लोक निर्माण विभाग यह तय नही हुआ है।
अन्य दोनों पार्क पालतू जानवरों की आरामगाह बने है, इन पार्कों में लोग आवारा कुत्तों को खाना खिलाने का अड्डा बना चुके है। नियमित रखरखाव जीरो, पार्कों की सफाई व्यवस्था व लाईट सिस्टम लचर हो चुका है। नगर शहर में विकास की सियासत करने वाले नेताओं को लगता है यह पार्क नजर नहीं आ रहे हैं।