कांग्रेस ने संविधान निर्माता बावा भीम राव अम्बेडकर का पल-पल किया अपमान और मोदी ने हर पल किया उनका सम्मान

भारतीय जनता पार्टी संविधान को उसी तरह पूजति है जिस तरह पूरा हिन्दू समाज गीता को पूजता है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने संविधान निर्माता और संविधान का हमेशा अपमान अपने राजनैतिक अस्तित्व के लिये किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू और काश्मीर में धारा 370 लगाने की बात हो, एस0सी0 एवं एस0टी0 को आरक्षण न देने की बात हो, 1952 और 1954 में बावा साहिब को चुनाव में हरवाने की बात हो, हर पल बावा साहिब को कांग्रेस पार्टी ने अपमानित किया है, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रयास से उनको भारत रत्न से नवाजा गया, उनके जन्म दिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाने, 26 नबम्वर जिस दिन संविधान लागू हुआ था उस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाने, बावा सहिब का चित्र संसद के सैन्टरल हाॅल में लगवाने, उनके नाम से भीम UPI शुरू करने, उनके नाम से सिक्के व डाक टिकट जारी करना और उनके नाम से पंचतीर्थ जहाॅं उनका जन्म हुआ था महू मघ्य प्रदेश में, जहां उनकी शिक्षा हुई थी लदंन में, जहां उनकी दीक्षा हुई थी नागपुर में, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली 26 अलीपुर रोड़ दिल्ली में स्मारक बनाने, जहां उनका अन्तिम संस्कार हुआ मुम्बई में स्मारक बनाने, दिल्ली में 200 करोड़ रू0 का डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान व अध्ययन केन्द्र खोलने का काम किया है ताकि आने वाली पीढियां बावा सहिब के देश के प्रति उनके योगदान को याद रखंे।
जहां मोदी जी ने बावा साहिब की विरासत को संजोए रखने का काम किया तो दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा उन्हें एक वर्ग विशेष के नेता के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया और पल-पल उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जिससे देश की जनता समझ चुकी है और अब देश का प्रत्येक गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित, शोषित मोदी जी के साथ खड़ा है ताकि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाया जाये।