कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा क्षेत्र के लारजी में 28 जनवरी को आयोजित होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 27 जनवरी :
कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा क्षेत्र के लारजी में 28 जनवरी 2024 को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा ,पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर करेंगे ।सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में क्षेत्र की 5 पंचायतों कनोंन,चकुरटा, लारजी मंगलौर व कोटला ग्राम पंचायतों की शिकायतों को सुना जाएगा ।
बीडीओ बंजार ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा इस दौरान गांव गांव जा कर पूर्व गतिविधियों को आयोजित किया गया, तथा अब तक विभिन्न विभागों से सम्बंधित 53 शिकायतें प्राप्त हुई है।
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की शिकायतों का उनके घर द्वार के निकट समाधान सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा गत एक वर्ष के दौरान लोगों के कल्याण के लिए आरंभ की गई विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है । सूचना एवं जल संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भी इन दिनों गांव-गांव जाकर गीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि समाज का सबसे पिछली पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान लारजी में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनी लगाई जाएगी इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जहां विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों की स्वास्थ्य जांच करेगें।कार्यक्रम के दौरान हिमकेयर कार्ड,आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाये जायेगें।