करोड़ों अटके नीजि अस्पतालों के ,सरकार कुंडली मारे बैठी है हिमकेयर व आयुष्मान भारत योजना के बजट पर...

करोड़ों अटके नीजि अस्पतालों के ,सरकार कुंडली मारे बैठी है  हिमकेयर व आयुष्मान भारत योजना के बजट पर...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  14 अप्रैल :  

सिरमौर के कई नीजि अस्पतालों के हिमकेयर व आयुष्मान भारत योजना के बजट पर सरकार कुंडली मारे बैठी है। ऐसे में इन अस्पतालों का करोड़ों का भुगतान अटका पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार लंबे अरसे से सरकार इन योजनाओं में बकाया राशि का भुगतान करने में अनदेखी बरत रही है। अस्पताल भुगतान न होने से खफा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर चुके है। 

इसी कड़ी में शहर के श्री साईं अस्पताल का आयुष्मान योजना में 1,38,68,500 और हिमकेयर में 1,68,06,950 रुपये का भुगतान अभी अटका है। इसी तरह श्री साईं कार्डियक अस्पताल पांवटा में हिम केयर योजना में 74,60,032 और आयुष्मान योजना में 72,88,266 रुपये का भुगतान रूक ा पड़ा है। इसी कड़ी में कई अन्य निजी अस्पताल भी है। सरकार ने जिनका भुगतान नही किया है। 

हिम केयर प्रदेश सरकारए जबकि आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की योजना है। इसके तहत मरीजों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। सिरमौर निजि अस्पताल एसोसिएशन के डा. दिनेश बेदी ने बताया किजिला में हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत करोड़ों का भुगतान अटका है। 
 

भुगतान न होने से उन्हें अस्पताल में परेशानी खड़ी हो गई है। ऐसे में अस्पतालों के स्टाफ का वेतन व अन्य देनदारियां निपटाने में देरी हो रही है।