शिक्षा मंत्री ने किये 3 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के किए शिलान्यास व लोकार्पण
अक्स न्यूज लाइन शिमला, 23 जनवरी :
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज उत्तराखंड सीमा के समीप जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण किए, जिसके तहत 90 लाख रुपये की लागत से नगाली शाशन संपर्क मार्ग, 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित हरिजन बस्ती बैठेड़ा सम्पर्क मार्ग एवं 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित लढान हरिजन बस्ती पवासी से किमटा बस्ती सास्कीर सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोलंग के भवन की आधारशिला भी रखी। इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री ने 15 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलंग के खेल मैदान का भी लोकार्पण किया।
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलंग के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में रोहित ठाकुर ने बताया कि सोलंग सास्कीर सीमावर्ती उत्तराखंड राज्य के साथ लगता जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र का एक दूरदराज क्षेत्र है किन्तु इस क्षेत्र के विकास को वह विशेष प्राथमिकता देते है और न केवल सोलंग सास्कीर अपितु विधानसभा क्षेत्र के सभी दूरदराज क्षेत्र में विकास उनकी प्राथमिकता है।
स्थानीय जनता से संवाद करते हुए उन्होंने बताया कि सोलंग सास्कीर क्षेत्र से उनका पारिवारिक सम्बन्ध है, जिसकी नींव पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल द्वारा रखी गयी थी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बताया कि हिमाचल में आई आपदा एवं कठिन वित्तीय स्थिति के बावजूद मुख्यमंत्री ने हिमाचल में अभूतपूर्व विकास कार्य किये है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार दुर्गम क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सुक्खू विकट वित्तीय परिस्थितियों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान हो।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 190 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और सम्पर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाया जा रहा है ताकि किसानों व बागवानों की आर्थिकी में इजाफा हो सके। उन्होंने बताया कि सोलंग और पंद्राणु क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ठाकुर राम लाल के समय से कांग्रेस पार्टी का मजबूत गढ़ रहा है और उन्हें हमेशा यहां के लोगों का अपार स्नेह प्राप्त हुआ है। उन्होंने सोलंग व पंद्राणु विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया ताकि ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को घरद्वार पर बेहत्तर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके उपरांत उन्होंने पंद्राणु में जनसभा को संबोधित किया तथा स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं सुनीं और मौके पर उनका त्वरित निवारण भी किया। इससे पूर्व जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य बलबीर पोजटा, एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान, डीएसपी रोहडू रविन्द्र नेगी, खण्ड विकास अधिकारी जुब्बल कर्ण सिंह, पंचायतों के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री 24 जनवरी को राथल में करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे नकराड़ी में पशु चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे तथा लोगों की जनसमस्याएं सुनेंगे व पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 12 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राथल के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् शिक्षा मंत्री राथल में ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।