कांगड़ा जिला में कुल 110 नामांकन........ तीसरे दिन 63 नामांकन

कांगड़ा जिला में कुल 110 नामांकन........ तीसरे दिन 63 नामांकन

  अक्स न्यूज लाइन --  धर्मशाला, 18 अप्रैल  2023
कांगड़ा जिला में पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न रिक्त पदों को लेकर उप चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे और अंतिम दिन कुल 63 नामांकन पत्र दाखिल किए। इस तरह जिला में नामांकन के 3 दिनों में कुल 110 नामांकन दाखिल किए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य के 2 पदों लिए 5, ग्राम पंचायत प्रधान के 4 पदों के लिए 13, उप प्रधान के 6 पदों के लिए 28 तथा वार्ड पंच के 46 पदों लिए 64 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
 यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने दी।
ये है चुनाव का शेड्यूल
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं। इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। 2 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतों की गिनती संबंधित पंचायत मुख्यालय पर होगी और प्रक्रिया पूर्ण होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे । वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए वोटों की गिनती 4 मई को विकास खंड मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से होगी। इसके तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।