शहीद आशीष पंचतत्व में विलीन, छोटे भाई ने दी शहीद को मुखाग्नि

शहीद आशीष पंचतत्व में विलीन, छोटे भाई ने दी शहीद को मुखाग्नि

अक्स  न्यूज लाइन पांवटा साहिब 29 अगस्त :


सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के आंजभोज के भरली गांव में 25 वर्षीय वीर सपूत आशीष कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो गए।  मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हुए आशीष कुमार को उनके जुड़वा भाई रोहित और राहुल ने छोटे भाई आशीष को मुखाग्नि दी।


वहीं बड़ी बहन पूजा दूर से ही टकटकी लगाए निहारती रही। सेना के जवानों ने बूढी मां के हाथों में जब तिरंगा सौंपा तो पूरे मोक्षधाम में पल भर के लिए सन्नाटा सा पसर गया। मां ने इसके बाद शहीद आशीष शर्मा अमर रहे के नारे लगाए, जिससे पूरा मोक्षधाम गूंज उठा।


भारी बारिश और तूफान के बावजूद भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब और शिलाई इकाई के पदाधिकारी, सदस्य और सैकड़ों लोग अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए डटे रहे। जैसे ही पार्थिव देह गांव पहुंची, चारों तरफ चीखें गूंज उठीं। 
बता दें कि गांव के इस बेटे का जन्म 14 मार्च 1999 को हुआ था। आशीष कुमार, 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अधीन अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे। करीब 6 साल पहले उन्होंने भारतीय सेना में भर्ती होकर अपने सपने को साकार किया था।