स्टार प्रोजेक्ट के तहत आयोजित कार्यशाला का समापन, 5 दिवसीय कार्यशाला में 91 शिक्षकों ने लिया हिस्सा
इस कार्यशाला में जिला के सभी जिला शिक्षा खण्डों से शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
मीडिया से बात करते हुए कार्यशाला के प्रभारी संतराम शर्मा ने कहा कि इन कार्यशालाओं को आयोजित करने का मकसद शिक्षा में गुणवत्ता लाना है और विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि कैसे स्कूलों में सरल तरीके से बच्चों को पढ़ाया जा सके ताकि बच्चे संबंधित विषय का के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सके ।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को निर्देश दिए जा रहे है कि स्कूलों में बच्चों को एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग बच्चों को करवाई जाए ताकि बच्चो को समझने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में सामाजिक विज्ञान की 61 जबकि विज्ञान विषय की 30 अध्यापकों ने हिस्सा लिया।