बिलासपुर में महिलाओं को मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत वित्तीय प्रबंधन के बारे में किया जागरूक
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 19 जुलाई :
महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर के सौजन्य से
मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत आगंनवाडी केंद्र सिनेमा क्लॉनी के प्रागंन मे महिलाओं को वितीय प्रबंधन के बारे में जागरुक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सहायक प्रबंधक किशोरी लाल ने उपस्थित जन समूह को बचत के महत्व को समझाते हुए बैंक में बचत खाता खोलने, एटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे, हिम पैसा सहित डिजिटल माध्यमों से लेन देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में डिजिटल माध्यम से लेन देन करते समय सावधानी बरतें ,अपना ए टी एम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी, सीवीवी नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करने के बारे में जागरूक किया गया।
उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया ।
शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया कि अक्सर देखा गया है कि मोबाइल फोन पर अनाधिकृत ऐप्स जिनमें बिना ब्याज के ऋण देने का प्रलोभन दिया जाता है उन्होंने लोगों को इस तरह के प्रलोभन से बचने हिदायत दी।
शिविर में उपस्थित लोगों को प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमे मुख्यमंत्री संवलमबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , किसान क्रेडिट कार्ड , पशु पालन क्रेडिट कार्ड व बैंक द्वारा भिन्न-भिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वान किया।सेलरी खाता धारकों के लिए 284 रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर 30 लाख का दुर्घटना बीमा कवर स्कीम के बारे में बताया गया।
उन्होने महिलाओ से सशक्त महिला ऋण योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया सशक्त महिला ऋण योजना महिलाओं को उनके उद्यमशीलता के सपनों को आगे बढ़ाने, आजीविका गतिविधियों में संलग्न होने, उनकी दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने और उनके परिवारों के उत्थान के लिए ऋण प्रदान करती है ।
इस अवसर पर पोषण की टीम ने बहुमूल्य जानकारियां महिलाओ को दी।