वॉलीबॉल चैंपियनशिप मेंपी.जी कॉलेज नाहन ने आंजभोज को हराया

वॉलीबॉल चैंपियनशिप मेंपी.जी कॉलेज नाहन ने आंजभोज को हराया

नाहन, 27 सितंबर :वी केयर स्पोट्र्स सोशल एंड कल्चरल सोसायटी जि़ला सिरमौर द्वारा तीसरी सिरमौर प्रीमियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2022 का के मंगलवार को हुए मुकाबालों में पहले राउंड के मैच में पी.जी कॉलेज नाहन ने आंजभोज को तीन सेटों के मुकाबले में दो-एक से हराया। वी केयर बी. टीम ने पी.जी कॉलेज ए टीम को दो-एक से हराया। आई.टी.आई नाहन ने कोटला मोलर को हराया। अंतिम मुकाबले त्रिलोकपुर व हैड क्वार्टर चौपाल के बीच नीली वर्दी आई टी आई नाहन व शिरगुल क्लब हरीपुर धार के बीच हुआ।  दो दिन चलने वाली प्रतियोगिता में नॉर्थ जॉन की लगभग सोलह टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय स्थान आने वाली टीमों  को क्रमश: 7100रू ट्रॉफ ी, 5100 रूपए, ट्रॉफ ी दी जाएगी। प्रतियोगिता में आर.एस पंवार रिटायर्ड कर्नल मुख्य अतिथि, श्रीमती ओम लता कालरा ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया। गौरतलब है कि ओम लता कालरा कोटखाई इलाके से 1963 में हिमाचल प्रदेश की प्रथम महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान रही है तथा ग्वालियर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। इनकी इस उपलब्धि को मद्देनजर रखते हुए प्राउड ऑफ  सिरमौर केखिताब से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि को भी क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वी केयर स्पोट्र्स, सोशल एंड कल्चरल सोसायटी जि़ला सिरमौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिलाष शर्मा, मोहम्मद इकराम, उपाध्यक्ष नाहिद अली, महासचिव विक्रांत ठाकुर, संयुक्त सचिव मनीष कौशल, कोषाध्यक्ष पंकज भटनागरए मैच रेफरी सतीश पुंडीर, हिमांशु, एन आई एस वॉलीबॉल कोच अनिल उपस्थित रहे।