वीतराग मोटर्स के 25 वर्ष पूर्ण :प्रदूषण जागरूकता अभियान के तहत विशेष छूट....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 08 अक्तूबर :
वीतराग मोटर्स ने अपने 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल की है। इस अवसर पर मनीष जैन ने बताया कि लोगों में पलूशन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उनके पलूशन चेक सेंटर पर 50% की विशेष छूट दी जा रही है।
अब दोपहिया वाहनों का सर्टिफिकेट मात्र ₹50,चारपहिया वाहनों का ₹70 और
डीजल वाहनों का सर्टिफिकेट मात्र ₹80 में उपलब्ध होगा।यह सुविधा कल 9/10/25 से लेकर 8/11/25 तक रहेगी ।
मनीष जैन ने बताया कि यह छूट वह अपने ग्राहकों के प्रति आभार स्वरूप दे रहे हैं, जिनके विश्वास और सहयोग से वीत्राग मोटर्स ने 25 वर्षों का सफल सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों में नियमित रूप से प्रदूषण जांच कराने की आदत विकसित होगी, जिससे न केवल चालान से बचाव होगा बल्कि हिमाचल का पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।