राजगढ में श्रमिकों के लिए लगा मेगा जागरूकता शिविर

राजगढ में श्रमिकों के लिए लगा मेगा जागरूकता शिविर
अक्स न्यूज लाइन नाहन 08 अक्तूबर : 
प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड सिरमौर द्वारा आज राजगढ़ में मजदूरों व कामगारों के लिए एक दिवसीय मेगा जागरूकता शिविर का  आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण समिति के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने की। इस जागरूकता शिविर में लगभग 500 श्रमिकों ने भाग लिया।

शिविर के दौरान नरदेव सिंह कंवर ने श्रमिकों को कल्याण बोर्ड के माध्यम से  चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि बोर्ड श्रमिकों के हित में निरंतर कार्य कर रहा है।

उन्होंने कामगारों से आग्रह किया कि वह श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण आवश्यक रूप से करवाएं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके।