विधायक ने किया 43 लाख की लागत से बनी लैब का भी किया लोकार्पण, पलहोडी गाँव मे सुनी समस्याएं
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 02 फरवरी
नाहन विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी नाहन विधानसभा क्षेत्र की हरियाणा राज्य से सटी दुर्गम क्षेत्र की पलहोडी पंचायत के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने यहां करीब 43 लाख रुपए की लागत से बनी साइंस लैब और 11 लाख रुपए की लागत से बने प्राथमिक स्कूल के भवन का उद्घाटन किया । विधायक सोलंकी ने यहां पंचायत के लोगों की समस्याओं को भी सुना ।
मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि 43 लाख रुपए की लागत से यहां पर लैब का निर्माण किया गया है जिससे आने वाले समय में छात्रों को सुविधा मिलेगी वहीं उन्होंने कहा कि रिकार्ड समय के भीतर यहां समग्र शिक्षा अभियान के तहत 11 लाख की लागत से स्कूल भवन को भी तैयार किया गया है ।
सोलंकी ने यह भी कहा कि सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम के तहत यहां लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और विभिन्न विभागों की अधिकारी भी मौका पर मौजूद है उन्होंने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम के तहत जगह-जगह जाकर लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और मौके पर अधिकतर समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है।