केंद्र ने पेश किया बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने वाला बजट :गुप्ता

केंद्र ने पेश किया बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने वाला बजट :गुप्ता

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 02 फरवरी 
 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि बजट देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने वाला है और देश को जिस तरीके से प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है उस दिशा में बजट कारगर साबित होगा। विनय गुप्ता ने कहा कि यह बजट महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला और गरीब कल्याण के साथ-साथ किसानों को मजबूती देने वाला है।
करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर की तरफ बढ़ने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की बात भी बजट में कही गई है। उन्होंने  बताया कि एक अहम निर्णय लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर करने की भी घोषणा बजट में की गई है जो बेहद सराहनीय है।

विनय गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 33% आरक्षण सुनिश्चित करना सरकार का  सराहनीय फैसला है उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को अनुसंधान और नवाचार के लिए 50 साल तक ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए 1 लाख करोड़ का कोष बनाने की भी घोषणा बजट में की गई है।