दो दिन बाधित रहेगी तल्याहड़ और पंजेठी में विद्युत आपूर्ति

दो दिन   बाधित  रहेगी तल्याहड़ और पंजेठी में विद्युत आपूर्ति
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 28 जनवरी : 
 विद्युत अनुभाग तल्याहड़ के अंतर्गत आने वाले तल्याहड तथा पंजेठी के आस-पास के क्षेत्रों में 29 और 30 जनवरी को सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक विधुत आपूर्ति बीच-बीच मे बाधित रहेगी। इस दिन विभाग तल्याहड़ तथा पंजेठी के आस पास एलटी लाइनों की मुरम्मत, पीसीसी पोल को लोहे के पोल से बदलने तथा नई एचटी लाइन का कार्य करेगा। बारिश होने पर यह काम अगले दिन किया जाएगा। यह जानकारी विद्युत उप-विभाग मण्डल-2 मंडी के सहायक अभियन्ता ई. विनीत ठाकुर ने दी तथा जनता से सहयोग की अपील की है।