विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सह-अकादमिक गतिविधियों में भी लें बढ़ चढ़कर भाग- उपायुक्त राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में आयोजित आर.टी.आई एक्ट पर दो दिवसीय कार्यशाला हुई सम्पन्न

विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सह-अकादमिक गतिविधियों में भी लें बढ़ चढ़कर भाग- उपायुक्त राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में आयोजित आर.टी.आई एक्ट पर दो दिवसीय कार्यशाला हुई सम्पन्न

  अक्स न्यूज लाइन -- किन्नोर , 7 मार्च 2023
जिला प्रशासन किन्नौर व ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ की एन.एस.एस, एन.सी.सी, तथा रोवर एंड रेंजर यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में आर.टी.आई एक्ट पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में किया गया जिसके समापन समारोह में जिलाधीश किन्नौर तोरूल एस.रवीश बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही।
इस अवसर पर जिलाधीश ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सह-अकादमिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा कड़ी मेहनत, धैर्य व समर्पण के साथ विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उत्तम श्रेणी की पुस्तकें पढ़नी चाहिए और ग्रुप डिस्कशन में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करनी चाहिए।
जिलाधीश ने महाविद्यालय के अकादमिक भवन, प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय तथा प्रयोगशालाओं का दौरा करते हुए महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों का जायजा भी लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या बंधु नेगी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य विशिष्ठ अतिथियों जिला लोक संपर्क अधिकारी किन्नौर सिंपल सकलानी, जिला युवा अधिकारी एवं समन्वयक नेहरू युवा केंद्र किन्नौर अतुल शर्मा तथा उपस्थित विद्यार्थियों का स्वागत किया।
महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. हीर चंद्र नेगी ने मुख्य वक्ता के रूप में सूचना का अधिकार कानून पर एक विस्तृत व शिक्षाप्रद व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न अकादमिक गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, चित्रकला, निबंध लेखन तथा संवाद प्रस्तुति आदि शामिल रहे।
सायं कालीन सत्र में राजेंद्र गौतम, सहायक आयुक्त ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि के तौर पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यशाला के समन्वयक प्रोफेसर धर्म कीर्ति नेगी ने न्यायिक मंडल के सदस्यों प्रोफेसर बालम नेगी, सिंपल सकलानी, अतुल शर्मा, प्रो.भगवान सिंह नेगी तथा प्रो. कमलेश कुमार को सम्मानित किया।
संवाद प्रतियोगिता में नैंसी ने पहला, मोहित ने दूसरा और आस्था ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अर्णव व रतनदीप की टीम ने पहला, मोहित शर्मा व पवन कुमार की टीम ने दूसरा तथा अमन कुमार व राकेश ठाकुर की टीम ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पूजा कुमारी ने प्रथम, अमनदीप नेगी ने द्वितीय तथा गौरव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त नारा लेखन प्रतियोगिता में अंजलि ने पहला, नेहा ने दूसरा और फुनचोक डोलमा ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में चिराग सागर ने पहला, अंजलि ने दूसरा और कल्पना ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
महाविद्यालय के गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ जीवन मसोई ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ज्ञान चंद शर्मा, प्रो.मोहन सिंह नेगी, डॉ शीला नेगी, प्रो. शांता कुमार, डॉ. बृज मोहन प्रजापति, प्रो. सचिन भारद्वाज, प्रो. देवराज नेगी, प्रो. शिवांगिनी नेगी, प्रो. जयाप्रदा, तेनजिन डोलमा, देवा श्री, जय देवी इत्यादि उपस्थित रहे।