पांवटा क्षेत्र में एमवी एक्ट में 4033 चालान, 5,55,400 जुर्माना, माईनिंग एक्ट में 70 चालान, 2,85,000 हजार जुर्माना किया,
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --04 जुलाई
पांवटा पुलिस अवैध खनन के खिलाफ चलाए एक विशेष अभियान के तहत जून माह में माईनिंग एक्ट के तहत 70 चालान क ाटे तथा 2,85,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पांवटा की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के जरिए सभी थाना प्रभारियों को कहा गया कि अपने अपने क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए कड़ी क ारवाई करें।
डीएसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की प्रतिदिन चैकिंग की जा रही है। अदिति सिंह ने बताया कि माह जून में वाहन चालकों व लोगों को जागरुक करने के लिए भी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया। उपमडंल पांवटा साहिब के सभी थानों क्षेत्रों में एमवी एक्ट के तहत 4033 चालान करके 5,55,400 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
डीएसपी ने पांवटा साहिब सभी लोगों से अपील करते कहा कि यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने वाहनों को निर्धारित की गई गति सीमा में ही चलाएं ताकि दुर्घटना न हो। डीएसपी ने कहा कि वाहन चलाते वक्त मोबाईल फोन का प्रयोग न करें। वाहन चलाते वक्त किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि का सेवन न करें। आपका जीवन बहुमुल्य है इसे व्यर्थ न गवाँए।